Corona Vaccine लगवाने के कितने Days बाद मिलती है Covid 19 से Safety, Experts Advice | Boldsky

2021-06-19 62

You got the corona vaccine, after that you feel that your body has become safe from corona virus in 2-3 days. It's not like that. After three weeks of getting the Kovid-19 vaccine, that is, about 21 days, your body is ready to avoid corona virus infection. But if you are careless within these 21 days, then infection can happen. In a new study conducted in England, it has been revealed that after how many days after the first dose, the risk of corona infection decreases. And what happens after the second dose? According to data from the UK Office of National Statistics (ONS) in England, you are safe 21 days after taking the first dose of the corona virus vaccine. That is, only after three weeks, your body reaches such a condition that it can protect you from getting corona infection. Even if there is an infection, its side effects will be very less. Your health will not be serious. Nor do you have to go to the hospital.

आपने कोरोना की वैक्सीन लगवाई, इसके बाद आपको लगता है कि दो-तीन में आपका शरीर कोरोना वायरस से सुरक्षित हो गया. ऐसा नहीं है. कोविड-19 की वैक्सीन लगने के तीन हफ्ते यानी करीब 21 दिन बाद आपका शरीर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए तैयार होता है. लेकिन इन 21 दिनों के भीतर अगर आपने लापरवाही बरती तो संक्रमण हो सकता है. इंग्लैंड में हुई एक नई स्टडी में इस बात का खुलासा किया गया है कि आखिर पहली डोज के कितने दिन बाद कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो जाता है. वहीं, दूसरी डोज के बाद क्या होता है? इंग्लैंड स्थित यूके ऑफिस ऑफ नेशनल स्टेटिस्टिक्स (ONS) के आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस की वैक्सीन का पहला डोज लेने के 21 दिन बाद आप सुरक्षित होते हैं. यानी तीन हफ्ते के बाद ही आपका शरीर इस स्थिति में पहुंचता है कि आपको कोरोना संक्रमण होने से बचा सके. अगर संक्रमण होता भी है तो उसका दुष्प्रभाव बेहद कम होगा. आपकी तबियत गंभीर नहीं होगी. न ही आपको अस्पताल जाना पड़ेगा.

#CoronaVaccineAfter21Days

Videos similaires